दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इसका ताजा उदाहरण बीती रात देखने को मिला. जनकपुरी इलाके में AAP विधायक राजेश ऋषि के घर के बाहर ही एक बदमाश ने हवाई फायरिंग कर दी. हवाई फायरिंग की यह वारदात वहां लगे CCTV में कैद हो गई है.
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज से अहम सुराग मिले हैं और कुछ बदमाशों की पहचान हुई है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
वहीं AAP विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि बीती रात उनके घर के बाद कुछ लड़कों के बीच झगड़ा हुआ और इसी झगड़े में फायरिंग हुई. फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए.
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि राजेश ऋषि के घर के मेन गेट के ठीक सामने दो-तीन बाइकें खड़ी हैं. इनमें से एक बाइक पर कोई बैठा तो नहीं है, लेकिन उसकी हेडलाइट जल रही है. लोग सामान्य तौर पर आ-जा रहे हैं.
इस बीच वहां से एक युवक गुजरता है. उसके हाथ में पिस्तौल है. वह चलते-चलते ही राजेश ऋषि के घर के सामने से गुजरते हुए अपनी पिस्तौल से हवा में दो गोलियां दागता है. हैरानी वाली बात यह है कि जिस समय वह फायरिंग कर रहा है, उससे बिल्कुल नजदीक से लगभग उसके साथ-साथ एक महिला भी गुजर रही है .
बदमाश पूरी तरह बेखौफ नजर आ रहा है. वह वहां खड़े और गुजर रहे लोगों से बिल्कुल बेफिक्र है और बगल से महिला के गुजरने का भी उसे कोई फर्क नहीं पड़ता. वह फायरिंग करता हुआ वहां से निकल जाता है. पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.