scorecardresearch
 

सिलेंडर लीक होने से घर में लगी आग, बाप-बेटे की हालत गंभीर

यूपी के झांसी में जरा सी चूक ने एक परिवार को तबाही के मोड़ पर खड़ा कर दिया. रसोई गैस लीक होने से घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से बाप-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement
X
झांसी में जरा सी चूक ने एक परिवार को तबाही के मोड़ पर खड़ा कर दिया.
झांसी में जरा सी चूक ने एक परिवार को तबाही के मोड़ पर खड़ा कर दिया.

यूपी के झांसी में जरा सी चूक ने एक परिवार को तबाही के मोड़ पर खड़ा कर दिया. रसोई गैस लीक होने से घर में आग लग गई. आग की चपेट में आने से बाप-बेटे गंभीर रूप से झुलस गए. दोनों को झांसी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के मुताबिक, थाना चिरगांव के बरल निवासी मदन मोहन (27) के घर का गैस सिलेंडर खत्म हो गया था. उसने नया सिलेंडर लगाया, जिसमें से गैस लीक हो रही थी, लेकिन वह इसे नजरअंदाज कर गया. उसने चूल्हे में सिलेंडर लगा दिया और जैसे ही गैस जलाई, कमरे में आग लग गई.

मदन मोहन और उसका तीन वर्षीय बेटा बृजेंद्र आग की चपेट में आ गए. परिजन जब तक आग बुझाने में कामायाब हुए, तब तक दोनों गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने दोनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई गई है.

Advertisement
Advertisement