scorecardresearch
 

Farrukhabad Hostage Case: सिरफिरे की पत्नी पर फूटा लोगों का गुस्सा, पुलिस के सामने पिटाई, गई जान

Farrukhabad News: फर्रूखाबाद के गांव करथिया में भले ही 11 घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामा का अब अंत हो गया, लेकिन नाराज ग्रामीणों ने बच्चों को बंधक बनाने वाले सिरफिरे की पत्नी को निशाना बनाया और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
Farrukhabad News Updates (सांकेतिक तस्वीर)
Farrukhabad News Updates (सांकेतिक तस्वीर)

  • गांव करथिया में 11 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा
  • पुलिस के सामने लोगों ने महिला की हत्या कर दी
  • 23 बच्चों की जिंदगी बचाने में कामयाब रही पुलिस

उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद के गांव करथिया में 11 घंटे चला हाई वोल्टेज ड्रामा खत्म हो गया. इस मामले में पुलिस की नाकामी सामने आई है. दरअसल, पुलिस के सामने ही सिरफिरे की पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.

हालांकि, करीब सात घंटे के ऑपरेशन के बाद पुलिस 23 बच्चों की जिंदगी बचाने में कामयाब रही और सिरफिरे को भी ढेर कर दिया गया.

दोपहर ढाई बजे शुरू हुआ मामला

गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे से शुरू हुआ ये खौफनाक खेल रात को करीब रात डेढ़ बजे जाकर खत्म हुआ, जब पुलिस ने एनकाउंटर में सिरफिरे सुभाष बाथम को ढेर कर दिया.

सुभाष बाथम ने बच्चों को जन्मदिन के नाम पर अपने घर में बुलाया था, जहां उसने गांव के 23 बच्चों को बंधक बना लिया. बच्चों ने वापस जाने की जिद की तो उसने घर के दरवाजे बंद कर दिए. सुभाष की पत्नी भी अपने पति के साथ थी, जो लगातार बच्चों को धमकी दे रहा था.

Advertisement

farukha_013120075610.pngबच्चों को बंधक बनाए जाने के बाद तैनात पुलिस

ग्रामीणों ने पथराव शुरू किया

जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा था, गांव वालों का धैर्य भी जवाब दे रहा था. उनके दिल के कलेजे घर के अंदर कैद थे, जिनकी जिंदगी एक सिरफिरे के हाथ में थी. गांव वालों ने देर रात घर में पथराव शुरू कर दिया. पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद थी. सुरक्षाबलों ने भी घर को चारों ओर से घेर रखा था.

पुलिस ने बातचीत में सुभाष बाथम को व्यस्त किए रखा, जबकि एक टीम पीछे से गेट पर तैयार खड़ी थी. रात करीब सवा एक बजे गांव वालों ने घर पर हमला बोल दिया और घर का मुख्य दरवाजा तोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस भी घर में घुस गई और एनकाउंटर में सुभाष को ढेर कर दिया.

इसे भी पढ़ें---- फर्रुखाबाद: 11 घंटे खौफ में रही 23 मासूमों की जिंदगी, एनकाउंटर में ऐसे ढेर हुआ सिरफिरा

पत्नी पर निकला ग्रामीणों का गुस्सा

गांव वालों का गुस्सा सुभाष बाथम की पत्नी रूबी पर भी निकला, जिसे गांव की महिलाओं ने जमकर पीटा. बाद में पुलिस वालों ने जैसे-तैसे गांव के चंगुल से रूबी को छुड़ाया और गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहां उसने दम तोड़ दिया.

इसे भी पढ़ें---- फर्रुखाबाद: बंधक बनाने वाला ढेर, पुलिस टीम को 10 लाख के इनाम की घोषणा

Advertisement

इस ऑपरेशन में 5 पुलिसकर्मियों समेत 6 लोग घायल हुए हैं. वहीं घर से हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें तमंचे बंदूक के अलावा हथगोले भी बरामद हुए हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑपरेशन को सफल बनाने वाली पुलिस की टीम के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है.

Advertisement
Advertisement