दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में हुए एक कत्ल की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने कातिल को मौका-ए-वारदात से ढाई हजार किलोमीटर दूर स्थित तमिलनाडू के कोयंबटूर शहर से गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देकर आरोपी कानून से बचने के लिए इतनी दूर भाग गया था.
फरीदाबाद में बीती 16 जुलाई 2017 को मुजेसर इलाके में नियामत हुसैन नामक एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. हत्या की वजह बना अवैध संबंधों का शक. क्राइम ब्रांच के प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि मुजेसर थाना इलाके की ग्रीन बेल्ट में 16 जुलाई की सुबह नियामत हुसैन का शव बरामद हुआ था. उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी.
हत्या का यह मामला पुलिस के लिए एक पहेली बना हुआ था. इसलिए मामले की जांच कुछ दिन बाद क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई. इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने मृतक के दोस्त रणजीत को तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार कर लिया. उसी ने नियामत का कत्ल किया था.
आरोपी रणजीत ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी और उसके दोस्त नियामत के बीच अवैध संबंध थे. जिसके चलते उसने नियामत को 15 जुलाई की शाम शराब पीने के लिये बुलाया. जब आ गया तो रात में रणजीत ने तेजधार हथियार से उसका गला रेतकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद वह तमिलनाडु भाग गया.
आरोपी की मानें तो उसने अपनी पत्नी को अपने दोस्त को साथ रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद उसने शराब पिलाकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस से बचने के लिये वह तमिलनाडु के कोयंबटूर में था. और वहां एक धागा कंपनी में काम करने लगा था. लेकिन उसे नहीं पता था कि कानून के हाथ लंबे होते हैं.