दिल्ली क्राइम ब्रांच ने नकली आईफोन बेचने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया है. यह लोग नकली आईफोन को असली बताकर बेच रहे थे. पुलिस आरोपियों को रिमांड में लेकर पूछताछ कर रही है.
मुखबिर की सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने दिल्ली की गफ्फार मार्केट में छापा मारा. छापेमारी में टीम ने करीब 500 आईफोन बरामद किए. इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पुलिस को कई सनसनीखेज जानकारी मिली.
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वह लोग लेजर मशीन की मदद से डुप्लीकेट IMEI स्टीकर बनाकर फोन के असली IMEI नंबर से बदल देते थे. इतना ही नहीं, यह लोग असली आईफोन जैसी पैकिंग भी किया करते थे. इन नकली आईफोन को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा था.
सूत्रों की मानें तो इस गोरखधंधे में कुछ ऑनलाइन कंपनियां भी शामिल हैं. पकड़े गए लोगों ने बताया कि फिल्मिस्तान इलाके में भी नकली आईफोन बेचे जाते हैं. यह लोग आईफोन के लेटेस्ट मॉडल्स की कॉपी मंगवाकर उनका IMEI नंबर बदल ग्राहकों को चूना लगा रहे थे.
कैसे होता है यह फर्जीवाड़ा
कोई भी ग्राहक अगर खराब आईफोन ठीक करवाने आता है तो यह लोग ज्यादा खर्च बताकर असली बिल के साथ उनसे फोन खरीद लेते हैं. फोन में टेक्निकल डिफेक्ट होने की बात कहकर एप्पल कंपनी के कर्मचारियों से साठ-गांठ करके फोन स्वाइप कराते हैं और फिर IMEI नंबर बदलकर उन्हें मार्केट में बेच देते हैं.
विदेशों से भी खरीदते हैं फोन
यह लोग हांगकांग की पुरानी मार्केट से भी फोन खरीदते हैं. साथ ही यह लोग चीन से आईफोन की फर्स्ट कॉपी मंगवाकर भी बेचते हैं. डीसीपी क्राइम भीष्म सिंह ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर इस रैकेट में शामिल लोगों के बारे में पता लगाया जा रहा है. इनके साथ जुड़े एप्पल कंपनी के कर्मचारियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है.