scorecardresearch
 

झारखंड: धनबाद में 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, पूर्व डिप्टी मेयर समेत 4 की मौत

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नीरज सिंह की गाड़ी पर एके-47 से गोलियां बरसाई गईं हैं. घटना से गुस्साए नीरज सिंह के समर्थकों द्वारा एसपी सिटी और पत्रकारों से हाथापाई की सूचना मिली है. इलाके में सीआईएसएफ की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है.

Advertisement
X
पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या
पूर्व डिप्टी मेयर समेत चार लोगों की गोली मारकर हत्या

धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. नीरज सिंह की गाड़ी पर एके-47 से गोलियां बरसाई गईं हैं. घटना से गुस्साए नीरज सिंह के समर्थकों द्वारा एसपी सिटी और पत्रकारों से हाथापाई की सूचना मिली है. इलाके में सीआईएसएफ की टुकड़ी को तैनात कर दिया गया है.

धनबाद के सरायढ़ेला थाना क्षेत्र स्थित स्टील गेट के पास का इलाका मंगलवार शाम गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह अपने आवास जाने के लिए निकले थे. कार में चार लोग सवार थे. घर से कुछ दूर पहुंचते ही नीरज सिंह की घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर एके-47 से ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी.

बदमाशों ने 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग की. नीरज सिंह समेत कार सवार सभी लोगों को कई गोलियां लगी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए. नीरज सिंह, उनके बॉडीगार्ड, ड्राइवर और साथी अशोक यादव की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. नीरज सिंह की मौत की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया.

Advertisement

नीरज सिंह के समर्थकों ने अस्पताल के बाहर ही हंगामा शुरू कर दिया. मामले को बढ़ता देख सीआईएसएफ की एक टुकड़ी को धनबाद में तैनात कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार बदमाश बाहर से आए थे. वे स्कार्पियो कार में सवार थे. बदमाशों ने पहले से रेकी कर रखी थी. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दे रही है.

Advertisement
Advertisement