scorecardresearch
 

शूटआउट@धनबाद: डिप्टी मेयर हत्याकांड का शूटर यूपी में गिरफ्तार

झारखंड के धनबाद में हुए बहुचर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस की स्वाट टीम ने यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कोहडौर थाना क्षेत्र से शुक्रवार देर रात अंतर्राज्यीय शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस और दो नंबर प्लेट सहित एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

Advertisement
X
डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी
डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में हुई गिरफ्तारी

झारखंड के धनबाद में हुए बहुचर्चित डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस की स्वाट टीम ने यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कोहडौर थाना क्षेत्र से शुक्रवार देर रात अंतर्राज्यीय शूटर सागर सिंह उर्फ शिबू को गिरफ्तार किया. उसके पास से एक तमंचा 315 बोर, पांच जिंदा कारतूस और दो नंबर प्लेट सहित एक सफेद रंग की मोटरसाइकिल बरामद हुई है.

धनबाद के डिप्टी मेयर की पिछले दिनों गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस और एसटीएफ पहले की चार से पांच लोगों को पकड़ चुकी है. शुक्रवार को इस मामले में एसटीएफ ने 25 हजार रुपये के इनामी कुर्बान अली को पकड़ा था. इस हत्या के वांछित शूटर सुल्तानपुर निवासी सागर सिंह उर्फ शिबू को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है.प्रतापगढ़ के एसपी शगुन गौतम ने बताया कि कोहरौड़ पुलिस और स्वाट टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान सागर सिंह को गिरफ्तार किया. वह इससे पहले 2013 में प्रधानपति की हत्या में जेल जा चुका है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पैसों के लिए भाड़े पर हत्या करता है. पिछले कुछ दिनों से सुल्तानपुर में आकर रह रहा था.

Advertisement

उसे जब जानकारी हुई कि धनबाद वाली घटना में उसका साथी कुर्बान अली उर्फ सोनू पुलिस द्वारा पकड़ा जा चुका है तो वह कहीं दूर भागने की फिराक में शनिवार को सुल्तानपुर से निकला था. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बताया कि धनबाद पुलिस को यूपी पुलिस ने सागर के बारे में जानकारी दी है. धनबाद पुलिस मंगलवार को रिमांड पर ले जाएगी.

Advertisement
Advertisement