यूपी के गोरखपुर में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गई. उसका शव उसके घर में पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घर में काम करने वाली तीन नौकरानियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, दाऊदपुर कैंट इलाके में शांति सिंह (80) अकेली रहती थी. उसकी देखभाल के लिए घर में तीन नौकरानियां काम करती थीं. दो दिन से लोगों ने शांति सिंह को नहीं देखा था. शनिवार की रात लोगों ने घर में लगातार बजे रहे मोबाइल फोन की घंटी सुनी.
इसके बाद शक होने पर लोगों ने सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची तो देखा कि शांति सिंह का शव बिस्तर पर पड़ा था. आशंका जताई जा रही है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.