दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने अवैध उगाही करने वाले एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानि की ईडी के नाम पर उगाही करता था. इस गैंग से जुड़े शातिर लोगों को ईडी के फर्जी नोटिस भेजकर उनसे अवैध वसूली करते थे. ऐलेक्स नाम का शख्स इस गैंग का सरगना है, जो 1990 में दाऊद इब्राहिम को मुंबई में लक्जरी कार बेच चुका है.
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की टीम कई दिनों से इस गैंग की तलाश में लगी थी. पुलिस ने गैंग के सरगना ऐलेक्स जोंस को उसके तीन साथियों के साथ धरदबोचा. ऐलेक्स जोंस 200 करोड़ रुपये की जालसाजी के एक मामले में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. उसे सीबीआई, डीआरआई और ईडी ने गिरफ्तार किया था.
पकड़े जाने पर खुलासा हुआ था कि उसके साथ ईडी का एक अधिकारी भी गिरफ्तार किया गया था. जो जालसाजी में उसकी मदद करता था. पुलिस के मुताबिक पहले ये गैंग हाई प्रोफाइल लोगों को बेहद मंहगी गाडियां बेचता था. और उन पर कस्टम ड्यूटी और सरकारी टैक्स की भी चोरी करता था.
जब पहली बार ऐलेक्स को गिरफ्तार किया गया था. तब उसके पास से 33 लग्जरी गाडियां बरामद हुई थीं. जिसमें बीएमडब्ल्यू, रोल्स रायस, लैंड रोवर, हमर, मर्सीडीज, और प्राडो जैसी गाडियां शामिल थीं. 1990 में ऐलेक्स ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को मुंबई में एक लग्जरी कार बेची थी.
इसके अलावा कई राजनेताओं, फिल्मी कलाकारों को भी वह लग्जरी कारें बेच चुका है. इस काम के जरिए ऐलेक्स ने कई बड़े लोगों से संबंध बना लिए. पुलिस ने बताया कि ऐलेक्स केरला का रहने वाला है. वो केवल तीसरी क्लास तक पढा हुआ है. उसने कार सेल के धंधे में अथाह दौलत कमाई. केरल में छोटा मोटा काम करने के बाद उसने दुबई में काम शुरू किया था.
पता चला है कि 2013 में करुणानिधी के बेटों के घर पर छापे की कार्रवाई की गई थी. उस वक्त वहां से 33 लग्जरी कारें बरामद हुई थीं. जिन्हें ऐलेक्स ने ही इंपोर्ट किया था. उसके बाद सीबीआई ने ऐलेक्स को ताज मान सिंह होटल से गिरफ्तार किया था.