दिल्ली से सटे सेक्टर-78 स्थित हाईट पार्क सोसाइटी निवासी एक नवविवाहिता ने मानसिक तनाव के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी परशुराम ने बताया कि सेक्टर-78 स्थित हाईटपार्क सोसाइटी निवासी संदीप का विवाह आठ माह पहले मेरठ निवासी दीपशिखा 25 के साथ हुआ था. बताया जा रहा है कि सुबह के समय दीपशिखा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दल ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. मृतिका के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. उनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई है, यदि मृतिका के परिजन कोई शिकायत करते हैं तो मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जायेगी. संदीप एम्स में काम करता है. घटना के समय मृतका की सास घर पर थी.
दहेज उत्पीड़न को लेकर महिला की खुदकुशी
दिल्ली के बलबीर नगर एक्सटेंशन इलाके में 28 वर्षीय एमबीए महिला ने अपने पति और ससुराल वालों के उत्पीड़न के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. दीपिंशा के ससुराल वालों ने उसके पिता राकेश शर्मा को सूचित किया कि दीपिंशा ने स्वयं को कमरे में बंद कर लिया है.
बेटे के लिए प्रताड़ित करते थे ससुरालवाले
वह दरवाजा नहीं खोल रही है. इसके बाद में पुलिस को सूचित किया गया और जब दरवाजा तोड़ा गया तो महिला पंखे से लटकी मिली. पुलिस ने बताया कि उसके पिता ने उसके ससुराल वालों पर आरोप लगाया है कि वे उनकी बेटी को बेटा पैदा करने को लेकर प्रताड़ित करते थे.