अशिक्षित और कम पढ़े लिखे लोगों से धोखाधड़ी के मामले तो होते ही रहते हैं लेकिन अब पढ़े लिखे और समाज के सम्मानित लोग भी इसके चपेटे में आ जा रहे हैं. ऐसा ही एक बड़ा मामला सामने से आया है. इस बार शिकार डॉक्टर बने हैं. जानकारी के मुताबिक झारखंड के एक युवक ने देश भर के 25 डॉक्टरों को केंद्रीय मंत्री की तरफ से नेशनल हेल्थ केयर अवार्ड देने का झांसा देकर काफी पैसे ऐंठ लिए.
मामले का खुलासा तब हुआ जब दिल्ली, राजस्थान, बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों से जुटे डॉक्टर साउथ ईस्ट दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में पहुंचे. यहां पता चला कि जिस केंद्रीय मंत्री के नाम पर उन्हें यहां बुलाया गया था, उनका कोई दूर-दूर तक पता नहीं है. वहीं अवॉर्ड देने के लिए हरियाणा के एक लोकल पॉप सिंगर को बुलाया गया है. बात बढ़ी तो पुलिस कॉल हुई.
डीसीपी साउथ ईस्ट चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि पुलिस कॉल होने पर ओखला इंडस्ट्रियल थाने के एसएचओ मुकेश वालिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे और डॉक्टरों से बातचीत की. पुलिस टीम ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में एमटेक छात्र रामेंद्र कुमार राज और बीएड कर रही उसकी पत्नी शामिल है.
डीसीपी चिन्मय बिस्वाल के मुताबिक यह लोग एक कंपनी बनाकर और उसी के जरिए हर साल अलग-अलग फील्ड के लोगों को बड़े हस्तियों से अवॉर्ड दिलाने के नाम पर एक प्रोग्राम आयोजित करते थे. पिछली बार एजुकेशन के फील्ड में लोगों को अवार्ड दिलाने के लिए फंक्शन का आयोजन किया था. इस बार गूगल से देशभर के डॉक्टरों की लिस्ट निकाली और उनसे संपर्क किया. इनमें से 25 डॉक्टरों को अवार्ड के लिए तैयार किया गया और उनसे 50,000 रुपये तक ऐंठ लिए गए .