scorecardresearch
 

महिला IAS ऑफिसर के घर में जबरन घुसा डिप्टी तहसीलदार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जुबली हिल्स पुलिस थाने के एक अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि आईएएस अधिकारी की शिकायत के आधार पर उप तहसीलदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामला गुरुवार का है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.

Advertisement
X
IAS ऑफिसर के घर से डिप्टी तहसीलदार गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर)
IAS ऑफिसर के घर से डिप्टी तहसीलदार गिरफ्तार (प्रतिकात्मक तस्वीर)

तेलंगाना सरकार के एक अधिकारी को वरिष्ठ आईएएस अधिकारी स्मिता सभरवाल के घर में कथित तौर पर घुसपैठ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. घटना गुरुवार रात की है, जब एक उप तहसीलदार सभरवाल के घर में घुस आया. आईएएस अधिकारी ने अपने घर में व्यक्ति को देखकर शोर मचाया, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.

स्मिता सभरवाल ने ट्वीट किया, "यह बहुत ही खौफनाक अनुभव था, एक रात पहले जब एक घुसपैठिया मेरे घर में घुस आया. मैंने सूझ-बूझ से अपनी जान बचाई. इससे सबक मिलता है कि आप चाहे कितने भी सुरक्षित हों, हमेशा व्यक्तिगत रूप से दरवाजे / तालों की जांच करें. #Dial100 आपात स्थिति में मिलाएं." 

न्यूज एजेंसी के मुताबिक मामले की जानकारी देते हुए जुबली हिल्स पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आईएएस अधिकारी की शिकायत के आधार पर उप तहसीलदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 458 के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये धारा किसी व्यक्ति को क्षति पहुंचाने या उस पर हमला करने या किसी व्यक्ति को क्षति, या हमले, या भय में डालने की तैयारी करके रात में छिपकर घर में घुसने पर लगाई जाती है.

Advertisement

वहीं नायब तहसीलदार ने दावा किया है कि वह अपनी सेवा को लेकर आईएएस अधिकारी के घर गया था. पुलिस के मुताबिक तहसीलदार अपने एक दोस्त के साथ अधिकारी के घर गय़ा था. उसका दोस्त बाहर ही गाड़ी में बैठा हुआ था. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि डिप्टी तहसीलदार ने दावा किया है कि उन्हें प्रमोशन पाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा था और इस संबंध में वह कुछ मदद लेने के लिए आईएएस अधिकारी के घर गए थे. आगे की पूछताछ जारी है.

Advertisement
Advertisement