दिल्ली के चांदबाग हिंसा मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी के निष्कासित पार्षद ताहिर हुसैन और उसके भाई समेत ताहिर के करीबियों और कुल 15 लोगों के खिलाफ कल यानी 2 जून को चार्जशीट दाखिल होगी. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच आरोपियों के खिलाफ कड़कड़डूमा कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी.
क्राइम ब्रांच ने करीब एक हजार पन्नों की चार्जशीट तैयार की है. चांद बाग में पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की छत से पेट्रोल बम और पत्थर फेंके गए थे. पुलिस ने ताहिर हुसैन की छत से हिंसा में इस्तेमाल किया गया सामान भी बरामद किया था.
दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन पर कसा शिकंजा, UAPA के तहत केस
चार्जशीट में ताहिर हुसैन, उसके भाई और गुर्गों पर प्लानिंग साजिश और हिंसा में शामिल होने के सबूत समेत कई खुलासे किए गए हैं. CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान चांदबाग इलाके में हिंसा हुई थी.
केजरीवाल बोले- दंगे कराने में AAP का कोई नेता हो तो उसे दोगुनी सजा दो
अंकित शर्मा की हत्या का भी है आरोप
दिल्ली हिंसा में ही मारे गए इंटेलिजेंस कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या का भी आरोप लगाया था. ताहिर पर यह भी आरोप लग रहा है कि 25 फरवरी को उनके चांदबाग स्थित घर की छत से उपद्रवियों ने लोगों पर पथराव किया और पेट्रोल बम फेंके. ताहिर हुसैन इन सभी आरोपों से इनकार करते रहे हैं. अंकित शर्मा की हत्या के मामल में अलग से चार्जशीट दाखिल की जाएगी.