राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हत्या की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अब दिल्ली के गांधीनगर इलाके में 19 वर्षीय एक किशोर की कैंची से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. किशोर का शव गांधीनगर के एक कमरे से बरामद हुआ. कमरे में युवक अपने दोस्तों के साथ रह रहा था. हत्या के बाद से उसके दोस्त फरार हैं.
मृतक की पहचान अहसान आलम के रूप में हुई है. वह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है और शाहदरा जिले के गांधीनगर थाना अंतर्गत ओल्ड सीलमपुर में दोस्तों के साथ रहकर कपड़ा फैक्ट्री में काम करता था.
बीती रात पुलिस को ओल्ड सीलमपुर के एक मकान में किशोर की हत्या की खबर मिली. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कमरे में किशोर का शव खून से लथपथ मिला. किशोर की कैंची से गोदकर हत्या की गई थी.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि अहसान आलम कमरे में 5 दोस्तों के साथ रहता था. हत्या के बाद से ही उसके दोस्त फरार हैं. आशंका जताई जा रही है कि अहसान आलम के दोस्तों में से किसी ने उसकी हत्या की है. बहरहाल, पुलिस ने आगे की जांच शुरू कर दी है और फरार दोस्तों की तलाश की जा रही है.
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली के विकासपुरी में प्रॉपर्टी डीलर अमित कोचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनको उनके ही घर के बाहर घसीटकर गोली मारी गई थी. अमित कोचर अपनी पत्नी के साथ विकासपुरी में रहते थे. प्रॉपर्टी डीलिंग से पहले वो बीपीओ चलाते थे. अमित कोचर की पत्नी एनसीआर में एक कॉल सेंटर में काम करती हैं. अमित कोचर की हत्या उस समय की गई थी, जब गुरुवार रात उन्होंने अपने दोस्तों के साथ ऑनलाइन खाना मांगाया था.
जब रात में उनके घर की घंटी बजी, तो उन्होंने सोचा कि डिलीवरी ब्वॉय आया होगा. हालांकि जब वो घर से बाहर आए, तो उनको बदमाश घसीटकर अपनी कार में ले गए और गोली मार दी. जब अमित कोचर के दोस्तों को गोली चलने की आवाज सुनाई दी, तब वो घर से बाहर आए. इसके बाद बदमाश अमित कोचर पर बंदूक तानते हुए घटनास्थल से फरार हो गए.