scorecardresearch
 

दिल्ली: पुलिस कमिश्नर के दफ्तर से गया धमकी भरा फोन निकला फेक कॉल

दिल्ली की एक महिला ने राजेन्द्र नगर थाने में पुलिस को शिकायत दी है कि उसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से धमकी भरी कॉल की गई है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • महिला को कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से मिला कॉल
  • फर्जी कॉलर आईडी के साथ महिला को किया गया फोन
  • जांच में खुलासा महिला को किया गया स्पूफ कॉल
दिल्ली की एक महिला ने राजेन्द्र नगर थाने में पुलिस को शिकायत दी है कि उसे दिल्ली पुलिस कमिश्नर के लैंड लाइन फोन से धमकी भरी कॉल की गई है. महिला ने पुलिस से कहा कि फोन करने वाले ने खुद को बड़ा अधिकारी बताया और कहा कि उसके पति जो एक केस कोर्ट में लेकर गए है उसे कोर्ट के बाहर ही सुलझा लें. इसके बाद महिला के रिश्तेदारों को भी फोन किया गया कि इस महिला ने अपनी सास की हत्या की है और पुलिस तलाश रही है.

5 अगस्त को दी रिपोर्ट

महिला के पति को लगा कि अगर ऐसी कोई बात होती तो पुलिस सीधा उनके घर आती और पूछताछ करती, ना कि रिश्तेदारों को फोन करती. ऐसे में जब महिला के पति का शक गहराया तो उसने थाने जाकर 5 अगस्त को रिपोर्ट दी.

Advertisement

महिला की इस शिकायत को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया. जांच में पुलिस को पता लगा कि जो नंबर महिला के मोबाइल फोन दिख रहा था वह पुलिस के मुखिया का था तो सही, लेकिन उस नंबर से फोन किया नहीं गया था .

women_100619064500.jpgमहिला के पति ने थाने में दी तहरीर

कॉलर आईडी में हुई हेरफेर

यानी कि किसी ने कॉलर आईडी में हेरफेर करके कॉल तो किसी दूसरे नंबर से किया लेकिन महिला के फोन पर वो नंबर नज़र आया जो वह चाहता था.

यह फोन महिला के नंबर पर 3 अगस्त को आया था. और तब से पुलिस इसकी जांच में जुटी है कि ये कॉल किसने की और कहां से की. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. मामले की जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement