दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के बदमाशों को हथियार सप्लाई करने वाले दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से 26 पिस्टल और 26 मैगजीन बरामद किए हैं. इन हथियारों की तस्करी घी के डब्बों में की जा रही थी.
स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद कुशवाहा ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जानकारी मिली थी कि तस्करों का एक गैंग मध्य प्रदेश के खरगौन से हथियार लेकर आता है और दिल्ली में इनकी सप्लाई करता है.
उन्होंने कहा कि सूचना के आधार पुलिस सक्रीय हुई. इसी बीच जानकारी मिली कि गैंग के दो तस्कर हथियार लेकर दिल्ली आने वाले हैं. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने गाजीपुर इलाके में घेराबंदी कर दी.
कैसे हुआ खुलासा
डीसीपी के अनुसार पुलिस ने शक के आधार पर एक बोलेरो को रोका, जिसमें दो लोग सवार थे. पुलिस ने जब वाहन की जांच की तो घी के दो डब्बों के अंदर प्लास्टिक में पैक करके रखे 26 पिस्टल और 26 मैगजीन बरामद किए गए.
पुलिस ने इसके बाद दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. इनमें से एक राजबहादुर आगरा का रहने वाला है और वो भिंड के रहने वाले एक तस्कर जितेंद्र उर्फ जीतू के साथ मिलकर दिल्ली के बदमाशों को हथियार बेचने लगा. पुलिस के मुताबिक यह लोग आठ या 10 हजार में खरगौन से पिस्टल खरीदते थे और दिल्ली में 10 या 25 हजार में बेच देते थे.
गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में आपराधिक घटनाएं बढ़ गई है. हौंसलाबुलंद अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं.