scorecardresearch
 

दिल्लीः नकली सिक्के बेचने वाला सरगना अरेस्ट, नेपाल तक फैला जाल

पुलिस को पता चला कि उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा बड़े पैमाने पर नकली सिक्के बनाने का गोरखधंधा चला रहे हैं. इन्होंने नेपाल में भी नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई है.

Advertisement
X
नेपाल तक फैला है नकली सिक्कों का नेटवर्क (सांकेतिक तस्वीर)
नेपाल तक फैला है नकली सिक्कों का नेटवर्क (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नकली सिक्के बनाने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से साढ़े आठ हजार रुपये के नकली सिक्के बरामद किए हैं. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

स्पेशल सेल के हत्थे चढ़े सरगना का नाम उपकार लूथरा है. पुलिस की मानें तो 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश उपकार लूथरा अपने सगे भाई के साथ मिलकर देश में नकली सिक्कों का सबसे बड़ा सिंडिकेट चला रहा था. पिछले साल पुलिस ने गिरोह के ठिकानों पर छापेमारी कर तकरीबन साढ़े 6 लाख की कीमत के 5 और 10 रुपये के नकली सिक्के बरामद किए थे.

उस वक्त खुलासा हुआ था कि दो भाई उपकार लूथरा और स्वीकार लूथरा बड़े पैमाने पर नकली सिक्के बनाने का गोरखधंधा चला रहे हैं. इन्होंने नेपाल में भी नकली सिक्के बनाने की फैक्ट्री लगाई हुई थी और वहां भी बड़े पैमाने पर इन सिक्कों की सप्लाई का काम होता था. दिसंबर 2016 में स्वीकार लूथरा को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement

इसके बाद उपकार अकेला ही गैंग को संभाल रहा था. वह दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड में नई फैक्ट्री लगाने की फिराक में था. इसी सिलसिले में वह दिल्ली आया हुआ था. स्पेशल सेल को इसकी सूचना मिली और टीम ने उसे कोंडली के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. बरामद नकली सिक्कों को वह अपने साथ सैंपल के तौर पर लाया था.

स्पेशल सेल के डीसीपी संजीव यादव ने बताया, उपकार बंधु 1999 से नकली सिक्कों का गैंग चला रहे हैं. उपकार इससे पहले भी तीन बार पकड़ा जा चुका है. उपकार पर हत्या का भी आरोप है. फिलहाल पुलिस उपकार से पूछताछ कर रही है. दिल्ली पुलिस उपकार की गिरफ्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

 

Advertisement
Advertisement