दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में पुलिस ने एक लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया है. उसका नाम श्रीकांत बताया जा रहा है. लुटेरे को पकड़ने के लिए पुलिस ने फायरिंग की. गुरुवार तड़के चार बजे हुई इस मुठभेड़ में बदमाश को दो गोलियां लगी है.
पुलिस के मुताबिक, बदमाश अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. इससे पहले उसने दो वारदातों को अंजाम दिया था, जिसमें एक बाइक लूटी थी और उसके बाद एक चेन भी लूटी थी. दोनों लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गुरुवार की भोर में फिर एक वारदात को अंजाम देने वाला था. इससे पहले मुठभेड़ के दौरान वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
पुलिस के मुताबिक कल रात मुठभेड़ के दौरान अपराधी के साथ मौजूद लड़की फरार हो गई थी, मगर बाद में उसे शकूरपुर इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने बताया कि उन्होंने बीती रात भी दो जगहों पर लूटपाट की. उनके पास से लूटपाट की संपत्ति बरामद हुई. लड़की से पूछताछ कर पुलिस जानकारी जुटा रही है.Delhi: A girl who was present with the criminal last night during police encounter & had fled the spot, has been arrested from Shakurpur area. They committed two loots last night as well & the looted possessions have been recovered from her. Police is interrogating the girl pic.twitter.com/m2NcA7lHw8
— ANI (@ANI) June 13, 2019