दिल्ली पुलिस को एक ऐसे सुपर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है, जिसकी लाइफस्टाइल जानकर आप हैरान रह जाएंगे. यह सुपर चोर पॉश इलाकों में बड़े-बड़े अपार्टमेंट्स को अपना निशाना बनाता था. लेकिन इस बार इस सुपर चोर की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और दिल्ली पुलिस इस सुपर चोर को गिरफ्तार करने में कामयाब रही.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वह मधु विहार इलाके में चोरी करने वाला है. पुलिस ने इलाके की घेरेबंदी की और चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया. सिद्धार्थ की पहचान इससे पहले मधु विहार थाने के बिल्कुल सामने स्थित इंजीनियर अपार्टमेंट में चोरी के दौरान हो गई थी. इंजीनियर अपार्टमेंट की लिफ्ट और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में उसकी हर हरकत कैद हो गई थी.
यह सुपर चोर छोटी-मोटी चीजें छूता भी नहीं था और सिर्फ नकदी और कीमती गहने ही चुराता था. इतनी ही नहीं उसने कभी लैपटॉप या मोबाइल तक नहीं चुराया. हुलिया देखर कोई भी सिद्धार्थ पर चोर होने का शक नहीं कर सकता था. सूटेड-बूटेड सिद्धार्थ के हाथों में लाखों की रोलेक्स की घड़ी होती, गले में सोने की मोटी चेन लटकी रहती और पैरों में हजारों रुपये के बेशकीमती जूते होते.
सूट-बूट में संवरकर यह सुपरचोर अपनी सफेद रंग की क्रूजर कार में सवार हो पॉश अपार्टमेंट्स में दिनदहाड़े दाखिल होता था. इतना ही नहीं इसके हाथ में 90 हजार रुपये का अत्याधुनिक आईफोन भी हमेशा रहता था. सूटेड बूटेड सुपर चोर सिद्धार्थ जब किसी अपार्टमेंट में दाखिल होत तो गार्ड इसे सलामी देते. सिद्धार्थ को कभी किसी अपार्टमेंट में दाखिल होने में परेशानी नहीं हुई.
सुपर चोर सिद्धार्थ ने चोरी की पिछली वारदात मधु विहार थाना के बिल्कुल सामने इंजीनियर आपर्टमेंट में महेश नाम के व्यक्ति के फ्लैट में की. महेश के फ्लैट से इस हाईफाई चोर ने 7 लाख रुपए चुराए थे. लेकिन इस बार वह अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों से बच नहीं पाया.
सुद्धार्थ को जिस प्लैट में चोरी करनी होती, पहले उसके दरवाजे की घंटी बजाकर चेक करता कि फ्लैट में कोई है तो नहीं. जब उसे लगता कि फ्लैट में कोई नहीं है, तो वह चोरी से फ्लैट में घुसता और वहां से सिर्फ नकदी और कीमती गहने चोरी कर आराम से निकल जाता.