scorecardresearch
 

दिल्लीः सस्ते किराए का लालच देकर लूटपाट करने वाले गैंग का भंडाफोड़

दिल्ली के थाना उस्मानपुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मुसाफिरों से पिस्टल और चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे.

Advertisement
X
पुलिस गिरफ्त में खड़े बदमाश
पुलिस गिरफ्त में खड़े बदमाश

दिल्ली के थाना उस्मानपुर पुलिस ने ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो मुसाफिरों से पिस्टल और चाकू की नोक पर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया करते थे. पुलिस ने उनके पास से एक ऑटो रिक्शा, एक एयर पिस्टल, चार चाकू और 11 सिम कार्ड बरामद किए हैं.

पुलिस ने इस गैंग के भंडाफोड़ के साथ ही लूट की करीब 11 वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी कम किराए का लालच देकर मुसाफिरों को ऑटो में बैठाते थे. फिर किसी सुनसान जगह पर यह उनके साथ पिस्टल और चाकू की नोक पर लूटपाट करते थे.

पुलिस को काफी वक्त से ऑटो में लूटपाट की शिकायतें मिल रहीं थीं. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाई और गिरोह के चार बदमाशों को धर दबोचा. गिरोह के सरगना का नाम राहुल है. राहुल ने ही इन सभी को अपने गैंग में शामिल किया था. जल्द अमीर बनने की चाहत में यह लूट की वारदात को अंजाम देते थे.

Advertisement

चारों आरोपी दिल्ली और यूपी के रहने वाले हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

 

 

Advertisement
Advertisement