दिल्ली पुलिस ने एक हाईप्रोफाइल चोर को गिरफ्तार किया है. यह चोर वारदातों को अंजाम देने के लिए लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल करता था. बड़े नेताओं से लेकर अधिकारियों तक इसके शिकार बन चुके हैं. पुलिस पिछले कई महिनों से इसकी तलाश कर रही थी. पुलिस ने इसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इसके पास काफी महंगा सामान बरामद हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, यह मामला साउथ दिल्ली के वसंत कुंज इलाके का है. सिद्धार्थ मेहरोत्रा नामक इस हाईप्रोफाइल चोर की जिंदगी किसी करोड़पति से कम नहीं थी. सिद्धार्थ चोरी करने भी शेवरले क्रूज में जाता. इस अय्याशी भरी जिंदगी में आरोपी के साथ कई और साथी भी शामिल थे. सिद्धार्थ ने हमेशा बड़े नेताओं और अधिकारियों को अपना निशाना बनाया करता था.
आरोपी पिछले 10 महीनों में सेंधमारी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. यह पूर्व सांसद और एक एसडीएम के घर में चोरी कर चुका है. काफी समय से पुलिस इस हाईप्रोफाइल चोर को तलाश रहा थी. बीते दिन पुलिस को सिद्धार्थ की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा. उसके 2 साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी लगभग एक साल में 11 वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी के पास से क्रूज कार, लेपटॉप, टीवी, घड़ी, सोने की ज्वेलरी, अमेरिकी डॉलर, इंडोनेशियन करेंसी, नेपाली करेंसी के अलावा कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस पूछताछ कर रही है.