scorecardresearch
 

सुसाइड करने जा रहा था महिला डॉक्टर का हत्यारा, दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिल्ली के रंजीत नगर में मंगलवार देर रात को हुई महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया.

Advertisement
X
महिला डॉक्टर की हत्या का आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा (फोटो- अरविंद)
महिला डॉक्टर की हत्या का आरोपी डॉक्टर चंद्र प्रकाश वर्मा (फोटो- अरविंद)

दिल्ली के रंजीत नगर में मंगलवार देर रात को हुई महिला डॉक्टर की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को उत्तराखंड के रुड़की से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार डॉक्टर की पहचान चंद्र प्रकाश वर्मा के रूप में हुई है और वो मृतक डॉक्टर का सहकर्मी बताया गया है.

उसे पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह रुड़की पुल से आत्महत्या करने जा रहा था. बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर सुसाइड टेंडेंसी का है. गिरफ्तारी से पहले आरोपी डॉक्टर ने अपने घर पर फोन कर बताया था कि उससे गलती हो गई और अब वह आत्महत्या करने जा रहा है.

इसके बाद पुलिस को आरोपी डॉक्टर की सूचना मिलते ही उसकी क्राइम ब्रांच ने सतर्कता दिखाते हुए ने तमाम घाट पुल पर अपने इन्फॉर्मर को आरोपी डॉक्टर के फोटो भेजे दिए जिसके बाद आरोपी डॉक्टर तक पहुंचा जा सका. बता दें कि महिला डॉक्टर की हत्या के बाद से आरोपी डॉक्टर अपना फोन लगातार लेकर चल रहा था.

Advertisement

गौरतलब है कि बीते मंगलवार देर को दिल्ली में रंजीत नगर में महिला डॉक्टर की हत्या का मामला सामना आया था. महिला डॉक्टर को उसके ही रूम में धारदार हथियार से गला रेत कर मार डाला गया था. मतृक महिला डॉक्टर की पहचान गरिमा मिश्रा के रूप में हुई थी. उसकी उम्र 25 साल था. डॉ़क्टर गरिमा की हत्या के बाद से ही उसके पड़ोस में रहने वाला युवक फरार था तब से ही पुलिस शक के आधार पर उसकी तलाश में जुटी हुई थी.

Advertisement
Advertisement