scorecardresearch
 

दिल्ली: तंत्र-मंत्र के बहाने लूट की कोशिश, पुलिस ने भाग रहे बदमाशों को खेत में पकड़ा

द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. बदमाशों को बाबा हरिदास नगर और पीसीआर की संयुक्त टीम ने मक्के के खेत में 2 घंटे से ज्यादा की तलाशी में पकड़ा है.

Advertisement
X
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस
गिरफ्तार आरोपियों के साथ पुलिस

दिल्ली के द्वारका जिले में बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने झाड़ फूंक का बहाना बनाकर गन प्वॉइंट पर लूट करने की फिराक लगाए बदमाशों को गिरफ्तार किया है. बदमाशों पर आरोप है कि उन्होंने पहले बीच चौराहे पर पूजा करने का ढोंग किया और फिर झाड़ फूंक करने का बहाना बनाकर कनपटी पर पिस्टल सटाकर लूटपाट करने लगे. 

पुलिस ने इस मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाश यूपी, हरियाणा और महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. बदमाशों को बाबा हरिदास नगर और पीसीआर की संयुक्त टीम ने मक्के के खेत में 2 घंटे से ज्यादा की तलाशी में पकड़ा है.

पुलिस के अनुसार बाबा हरिदास नगर इलाके में रहने वाले एक शख्स को बिजनेस में घाटा हो रहा था. उसने अपने एक रिश्तेदार को बताया और उसने फिर बिजनेस में घाटे को दूर करने के लिए अपने परिचित को इसकी जानकारी दी. फिर पीड़ित को बताया गया कि रोहतक के एक मौलाना है, जो उनके पास आएंगे और पूजा पाठ करके तंत्र-मंत्र से उनके बिजनेस के घाटे को दूर करने का कोशिश करेंगे.

Advertisement

इधर पीड़ित के बड़े भाई की बेटी की गांव में शादी थी, उसके लिए वह पैसे इकट्ठा कर रहा था. संयोग से जिस दिन पीड़ित के घर रोहतक के मौलाना अपने दो दोस्तों के साथ उसके घर पहुंचे उसी दिन 5 लाख से ज्यादा की रकम भी आई थी. रोहतक से आये तीनों लोगों ने बीच चौराहे पर पूजा-पाठ और तंत्र-मंत्र करने का प्रलोभन देकर बिजनेसमैन को अपनी गाड़ी में बैठा लिया.

पीड़ित के पास जो शादी के लिए रुपये आए थे उसे अपने साथ वह ले लिए. जब चारों कुछ दूरी पर पहुंचे तो कार सवार बदमाशों ने पीड़ित की पिटाई करके सारे पैसे लूट लिए. उसके बाद गाड़ी से धक्का दे दिया और वहां से भागने लगे. लेकिन पीड़ित ने हिम्मत दिखाई और शोर मचाने लगा.

इस बीच पुलिस कॉल भी हो गई और लोकल पुलिस को मामले की जानकारी मिल गई. जिसके बाद भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा किया, तो बदमाशों की गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गाड़ी छोड़कर मक्के के खेत में घुस गए एक बदमाश को तो पुलिस ने पकड़ लिया, लेकिन बाकी दो को ढूंढने में पुलिस को 2 घंटे से ज्यादा का समय लग गया.

मक्के की खेत में तलाशी के बाद दोनों बदमाश को दबोच लिया गया. उनकी तलाशी में कैश, हथियार मिले. इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है कि इन्होंने दिल्ली के अलावा और कितनी दूसरे जगह में वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement