scorecardresearch
 

दिल्ली की मंडोली जेल में ब्लेडबाजी, जेल प्रभारी पर आरोप, वीडियो वायरल

खुद ही मोबाइल से शूट किए वीडियो में कैदी अपना खून दिखाते हुए कह रहे हैं कि जेल इंचार्ज दीपक शर्मा ने कई कैदियों को मारा है, जिससे वे जख्मी हो गए. कैदियों ने वीडियो में यह आरोप लगाया कि दीपक शर्मा ने सभी बैरकों में बंद कैदियों को मारा.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • वीडियो वायरल होने से व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
  • जेल के सूत्रों का दावा- आपस में हुई ब्लेडबाजी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की मंडोली जेल में ब्लेडबाजी का मामला सामने आया है. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें जेल नंबर 15 की बैरक नंबर तीन में बंद कैदी जेल के इंचार्ज पर ब्लेड मारने का आरोप लगा रहे हैं. वीडियो में लहूलुहान नजर आ रहे कैदी जेल इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. कैदियों का यह वीडियो वायरल होने के बाद जेल की व्यवस्था को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं.

खुद ही मोबाइल से शूट किए वीडियो में कैदी अपना खून दिखाते हुए कह रहे हैं कि जेल इंचार्ज दीपक शर्मा ने कई कैदियों को मारा है, जिससे वे जख्मी हो गए. कैदियों ने वीडियो में यह आरोप लगाया कि दीपक शर्मा ने सभी बैरकों में बंद कैदियों को मारा. ब्लेडबाजी की इस घटना में 6 कैदी जख्मी हुए हैं. यह वीडियो वायरल होने के बाद कई सवाल उठने लगे हैं. सवाल यह कि आखिर जेल में ब्लेडबाजी की घटना कैसे हुई, ब्लेड जेल के अंदर पहुंचा कैसे, कैदियों के पास मोबाइल कहां से आया और यह वीडियो उन्होंने खुद बना कर कैसे और क्यों वायरल किया?

Advertisement

यह भी पढ़ें- यूपी के एटा में दर्दनाक घटना, घर में मिले परिवार के 5 लोगों के शव

गौरतलब है कि जेल में जैमर लगा होता है. ऐसे में जेल के अंदर से वीडियो वायरल होना अंदर की व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है. मंडोली जेल के सूत्रों की मानें तो साउथ दिल्ली के महावीर और अब्दुल कादिर नाम के बदमाश अपने कुछ और साथियों के साथ बंद हैं. बाद में इनके एक विरोधी को भी जेल की उसी बैरक में बंद कर दिया गया. जेल सूत्रों का दावा है कि इन सबने उसे जान से मारने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें- खेत में पानी जाने को लेकर दो परिवारों में जमकर हुई मारपीट, चले लाठी-डंडे

जेल सूत्रों की मानें तो इंचार्ज दीपक शर्मा और उनके साथियों ने इस कैदी को बचाया तो इन्होंने आपस में ही ब्लेडबाजी कर ली. सूत्रों का दावा है कि ये पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई है. गौरतलब है कि वेटलिफ्टिंग में मिस्टर इंडिया का खिताब जीत चुके दीपक शर्मा की गिनती दिल्ली पुलिस के तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है. निर्भया गैंगरेप के दोषियों की फांसी के समय भी उन्हें विशेष तौर पर तिहाड़ जेल बुलाया गया था.

Advertisement
Advertisement