पूर्वी दिल्ली के कृष्णा नगर थाने के अंतर्गत एक युवक ने दूसरे साथी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को कार्टन में पैक कर नाले में फेंक दिया. पुलिस ने इस मामले में एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक के शव को भी बरामद कर लिया है.
दरअसल ये मामला 28 जून को पुलिस के सामने आया था जब कृष्णा नगर का रहने वाला करण सिंह अचानक कहीं गायब हो गया. घरवालों ने काफी तलाश किया और पुलिस को शक जताया कि उसके साथियों से करण की अनबन चल रही थी. पुलिस ने जांच शुरू की तो शाहदरा जिले के स्पेशल स्टाफ ने अपहरण कर हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम नीरज ठाकुर है. पुलिस ने उसके पास से स्कूटी, एक पिस्टल और दो कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.
डीसीपी (शाहदरा) अमित कुमार ने बताया कि सोमवार को इंस्पेक्टर जीत सिंह के साथ एएसआई सुखवीर, हेड कॉन्स्टेबल कपिल और कॉन्स्टेबल राहुल, जगमोहन और कुलदीप इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें एक शख्स एमटीएनएल ऑफिस, कड़कड़डूमा के पास संदिग्ध दिखाई दिया. टीम ने उसे तुरंत हिरासत में ले लिया. तलाशी लेने पर पुलिस को उसके पास से एक पिस्टल और दो कारतूस मिले.
नाले से मिला युवक का शव
पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान आरोपी नीरज ने पुलिस को बताया कि उसने अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर करण नामक युवक की हत्या की थी. बाद में पुलिस ने नीरज की निशानदेही पर न्यू अशोक नगर थाना इलाके में स्थित एक नाले से करण का शव बरामद किया.
जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक राजगढ़ कॉलोनी से लापता था. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में गुमशुदगी के साथ हत्या की धारा भी जोड़ ली. जांच में पुलिस को पता चला कि मृतक गत 11 जुलाई से लापता था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर उसके सहयोगी की तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार करण सिंह कृष्णा नगर इलाके में दुकान चालाता था और अपना गुजारा करता था लेकिन उसकी अपने दोस्त के साथ कुछ रंजिश चल रही थी. रंजिश की वजह से उसके दोस्त ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 28 जून को करण सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए एक कार्टन में पैक किया और पटपड़गंज नाले में फेंक दिया था.
RIL AGM: Jio-Google ने मिलाया हाथ, भारत को बनाएंगे 2G मुक्त
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसकी निशानदेही पर पुलिस ने मृतक करण सिंह के शव को पटपड़गंज नाले से बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है. वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि अपराधियों को सख्त से सख्त सजा मिले.
गाजियाबाद: 15 दिन पहले 4 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले चार गिरफ्तार
गाजियाबाद की थाना विजय नगर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी उस वक्त हाथ लगी. जब पुलिस ने करीब 15 दिन पहले एक 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण करने वाले एक महिला समेत चार शातिर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया.
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि 29 जून को थाना विजयनगर इलाके से कुछ लोगों के द्वारा एक 4 वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया गया था. जिसकी तहरीर उस बच्चे के परिजनों के द्वारा थाना विजयनगर में दी गई थी. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू की और अपना जाल बिछाते हुए बच्चे का अपहरण करने वाले एक महिला समेत चार शातिर लोगों को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया.
सचिन पायलट सरकार गिराने के लिए किस्तों की डील कर रहे थे, मेरे पास प्रूफ हैं: गहलोत
उन्होंने बताया कि शुरू में इलाके के ही दो लोगों के द्वारा इस बच्चे का अपहरण किया गया था. जिन्होंने उस बच्चे को आगे सौंप दिया और उसके बाद उन्होंने भी तीसरी जगह बच्चे को सौंप दिया था और बच्चे को छोड़ने के एवज में फिरौती मांगी जा रही थी. लेकिन पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद इन अपहरणकर्ताओं तक जा पहुंची और एक महिला समेत कुल चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करते हुए बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया.
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता कि किसी निसंतान दंपत्ति के लिए इस बच्चे का अपहरण किया गया था. लेकिन पुलिस की तत्परता के कारण बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया गया है. उधर 15 दिन से बिछड़े हुए अपने जिगर के टुकड़े को अपनी गोद में देखकर मां बेहद खुश है और वह पुलिस का धन्यवाद देती हुई नहीं थक रही है.पूरे परिवार का कहना है कि वास्तव में ही विजय नगर पुलिस द्वारा यह सराहनीय कार्य किया गया है. जिसका परिणाम यह निकला है कि बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए उन लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके द्वारा इस बच्चे का अपहरण किया गया था. उधर बच्चा भी अपनी मां की गोद में बेहद खुश नजर आया.