राजधानी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके से एक लड़के और लड़की पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आपसी कहासुनी को लेकर एक लड़के और लड़की को कुछ लड़कों ने चाकू मार दिया. जिसमें दोनों ही गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
पुलिस के मुताबिक, वारदात मंगलवार सुबह 5:30 बजे की है, जब लड़का और लड़की कीर्ति नगर के 24x7 स्टोर में कुछ सामान लेने आए थे. तभी वहां मौजूद 4-5 लड़कों से कहासुनी हुई, जिसके बाद उन्होंने चाकू से हमला कर दिया.
मामले की जांच जारी
दोनों को इलाज के लिए सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लड़का मोती नगर इलाके के एक रेस्टोरेंट में अकाउंटेंट के तौर पर काम करता है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
हंसराज हंस के ऑफिस के बाहर हुई थी गोलीबारी
दिल्ली में बेखौफ बदमाशों के हौसले इतने बुलंद होते जा रहे हैं कि आए दिन ऐसा वारदात सामने आती रहती हैं. इससे पहले सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद और मशहूर पंजाबी गायक हंसराज हंस के रोहिणी स्थित कार्यालय पर दिन-दहाड़े गोलीबारी की घटना सामने आई थी. हालांकि इस गोलीकांड में किसी के जख्मी होने की खबर नहीं मिली थी.