scorecardresearch
 

गैंगरेपः पीड़िता की हालत स्थिर, अहम सुराग मिले

गैंगरेप की पीड़ित लड़की का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते हुए डॉक्टर बी.डी अथानी ने कहा कि लड़की की हालत स्थिर है और उसके वाइटल पैरामीटर्स यानि बीपी, प्लेटलेट्स, सांस की गति भी स्थिर हैं वो खुद सांस लेने की कोशिश भी कर रही है और पूरी तरह से होश में है.

Advertisement
X

गैंगरेप की पीड़ित लड़की का मेडिकल बुलेटिन जारी किया गया है. प्रेस कॉफ्रेंस में जानकारी देते हुए डॉक्टर बी.डी अथानी ने कहा कि लड़की की हालत स्थिर है और उसके वाइटल पैरामीटर्स यानि बीपी, प्लेटलेट्स, सांस की गति भी स्थिर हैं वो खुद सांस लेने की कोशिश भी कर रही है और पूरी तरह से होश में है. हालांकि वो अभी भी वेंटिलेटर पर बनी हुई है और लगातार उसे एंटीबायोटिक दिया जा रहा है.

आने वाले 7 से 10 दिन काफी अहम है. डॉक्टरों ने माना कि उन्होंने रेप के कई मामले देखे हैं लेकिन ये मामला अपने आप में काफी गंभीर है और लड़की बहादुरी के साथ मौत को मात देने में डॉक्टरों का साथ दे रही है. उन्होंने पीड़िता की हिम्मत की दाद दी. उधर, दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने गैंगरेप पीड़ित लड़की के इलाज़ का पूरा भरोसा दिलाया है और जरूरत पड़ने पर विदेश भी भेजने की बात की है.

इस बीच तहकीकात के दौरान पुलिस को कुछ अहम जानकारी मिली है. गैंग रेप के वक्त बस दस किलोमीटर तक चली. बस ने इस दौरान पांच फ्लाइ ओवर, दो अंडर पास और तीन पुलिस बैरिकेट पार किया.

पुलिस को राम सिंह के नाखून से लड़की के खून चमड़े और मांस के नमूने मिले हैं. जबकि बस की सीढ़ी पर लड़की के बाल मिले हैं. इनसे डीएनए सैम्पल लेकर पुलिस ने जांच के लिए भेजा है.

Advertisement

दिल्ली में हुए गैंगरेप से दिल्ली समेत एनसीआर के लोग गुस्से में हैं और लगातार मांग कर रहे हैं कि गैंगरेप के आरोपियों को फांसी दी जाए. गुरुवार को मेडिकल कॉलेज की करीब 50 छात्राओं ने सफदरजंग अस्पताल के बाहर मौन कैंडल मार्च प्रदर्शन किया. गुरुवार को ही नोएडा के ग्रेट इंडिया मॉल के बाहर कई लोगों ने मार्च निकाला और दोषियों को फांसी की सज़ा की मांग की.

Advertisement
Advertisement