scorecardresearch
 

गैंगरेपः जांच आयोग करेगा पुलिस की भूमिका की जांच

राजधानी में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के संबंध में जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया जाएगा. इस संबंध में लड़की का बयान दर्ज करने में पुलिस हस्तक्षेप के बारे में लिखा गया पत्र लीक होने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

Advertisement
X

राजधानी में 16 दिसंबर को चलती बस में 23 साल पैरा-मेडिकल छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना के संबंध में जांच के लिए एक सदस्यीय आयोग का गठन किया जाएगा. इस संबंध में लड़की का बयान दर्ज करने में पुलिस हस्तक्षेप के बारे में लिखा गया पत्र लीक होने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि मंत्रालय इस मामले को गंभीरता से ले रहा है लेकिन दूसरी ओर पुलिस ने आरोपों का खंडन किया है और अपनी रिपोर्ट मंत्रालय को सौंपी है. सूत्रों ने बताया कि गैंगरेप की घटना में दिल्ली पुलिस की ओर अगर कोई लापरवाही हुई है तो उसकी जांच करायी जाएगी.

उन्होंने बताया कि इसकी जांच के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की अवकाश प्राप्त न्यायाधीश उषा मेहरा की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग का गठन किया जाएगा.

Advertisement
Advertisement