दिल्ली गैंगरेप मामले में पुलिस अपनी चार्जशीट का ड्राफ्ट लगभग तैयार कर चुकी है. इसे साकेत कोर्ट में तीन जनवरी को दाखिल किया जा सकता है.
इस मामले में 2 दर्जन से ज्यादा गवाह बनाए गए हैं और माना जा रहा है कि पीड़ित लड़की का ज्यूडीशियल मैजिस्ट्रेट के सामने दिया गया बयान काफी अहम होगा. आपको बता दें कि इस केस में आरोपी राम सिंह के नाखून में पीड़ित लड़की के शरीर का मांस मिला था. जबकि बस के पायदान पर लड़की के बाल के गुच्छे मिले थे. ये सुराग भी पुलिस के लिए अहम साबित होंगे.
इसके अलावा आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर डिटेल के साथ-साथ तिहाड़ में हुई शिनाख्त परेड भी काफी अहम साबित होगी. माना जा रहा है कि लड़की के दोस्त के बयान के अलावा हाइवे पेट्रोलिंग के दौरान मदद पहुंचाने वाले लोगों के बयान भी मददगार होंगे.