दिल्ली में एक युवती की गैरइरादतन हत्या के मामले में आखिरकार 7 महीने बाद आरोपी युवक को क्राइम ब्रांच की टीम ने धर दबोचा. अदालत ने आरोपी को भगोड़ा घोषित किया हुआ था. आरोपी के पास से टीम ने एक अवैध पिस्टल भी बरामद की है.
पुलिस के मुताबिक, 16 अप्रैल की रात रोहिणी के मंगोलपुरी गांव में बारात निकलने के दौरान एक युवती की गोली लगने से मौत हो गई थी. आरोपी विक्रांत उर्फ विक्की घटना के बाद से फरार चल रहा था. हाईकोर्ट के आदेश पर 14 जुलाई को केस की तफ्तीश क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी विक्की को गिरफ्तार कर लिया गया.
ज्वॉइंट सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने गोली चलाने की बात कुबूल की है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन वो रौब जमाने के लिए एक बारात में पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. इसी दौरान एक गोली श्यामसुंदर की बेटी जो बालकनी में खड़ी हुई थी, उसे जा लगी. घायल युवती को फौरन इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
इस मामले में साउथ रोहिणी पुलिस ने केस दर्ज किया था. ज्वॉइंट सीपी रविंद्र यादव ने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहा था. अदालत से आरोपी विक्की को भगोड़ा घोषित किया जा चुका था. ज्वॉइंट सीपी ने आगे कहा कि आरोपी पेशे से एक जिम ट्रेनर है और उसके खिलाफ पूर्व में भी एक लूटपाट का केस दर्ज है. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.