scorecardresearch
 

NCRB के नए आंकड़े: क्राइम कैपिटल बनी दिल्ली, डाटा देख दंग रह जाएंगे

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2015 के क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं. इस में लूट, चोरी, अपहरण की सर्वाधिक वारदात दिल्ली में हुई है. रेप के मामले में मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली ही है. इस समयावधि में यहां 1.91 लाख संज्ञेय अपराधिक केस दर्ज किए गए हैं. पूरे देश में क्राइम के कुल 34 हजार 651 केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement
X
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए आंकड़े
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने जारी किए आंकड़े

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने साल 2015 के क्राइम के आंकड़े जारी किए हैं. इस में लूट, चोरी, अपहरण की सर्वाधिक वारदात दिल्ली में हुई है. रेप के मामले में मध्य प्रदेश के बाद दूसरे स्थान पर राजधानी दिल्ली ही है. इस समयावधि में यहां 1.91 लाख संज्ञेय अपराधिक केस दर्ज किए गए हैं. पूरे देश में क्राइम के कुल 34 हजार 651 केस दर्ज किए गए हैं.

रेप के मामले

  • मध्य प्रदेश- 4391
  • दिल्ली- 2199
  • महाराष्ट्र- 4144
  • राजस्थान- 3644
  • यूपी- 3025
  • ओडिसा- 2251
  • असाम- 1733
  • छत्तीसगढ़- 1560
  • केरला- 1256
  • पश्चिम बंगाल- 1129
  • हरियाणा- 1070
  • बिहार- 1041
  • चंडीगढ़- 72
  • अंडमान एवं निकोबार- 36
  • दादर नगर हवेली-  8
  • दमनद्वीप- 5
  • पांडुचेरी- 3
  • लक्ष्यद्वीप- 0
पूरे देश में महिलाओं के साथ अपराध के 3.27 लाख मामले दर्ज किए गए हैं. इसमें से 1.3 लाख मामले यौन अपराध से जुड़े थे. यूपी में साल 2014 की अपेक्षा 2015 में यौन अपराध में इजाफा हुआ है. दिल्ली में 2015 में हत्या की 570 मामले दर्ज हुए, जबकि 2014 में 586 मामले दर्ज हुए थे. यहां लूट और चोरी के सबसे अधिक मामले हुए हैं.

दिल्ली में हुई वारदात
  • लूट- 7407
  • चोरी- 96924
  • अपहरण- 6630 मामले दिल्ली में दर्ज किए गए हैं

Advertisement
Advertisement