scorecardresearch
 

आर्किटेक्ट महिला से छेड़छाड़, 100 और 112 नंबर पर नहीं लगा फोन

साउथ दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में रविवार शाम कुछ मनचले लड़कों ने स्कोडा कार से जा रही आर्किटेक्ट महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान पीड़ित महिला चिल्लाती रही पर कोई बचाने के लिए सामने नहीं आया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty Images)
सांकेतिक तस्वीर (फोटो-Getty Images)

  • 100 और 112 नंबर पर महिला करती रही कॉल, नहीं लगा फोन
  • पीड़िता ने 15 दिन पहले शिकायत की थी, पर नहीं हुई सुनवाई

साउथ दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके में रविवार शाम कुछ मनचले लड़कों ने स्कोडा कार से जा रही आर्किटेक्ट महिला के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज और मारपीट की वारदात को अंजाम दिया. घटना के दौरान पीड़ित महिला चिल्लाती रही पर कोई बचाने के लिए सामने नहीं आया. वह 100 और 112 नंबर पर फोन करने की कोशिश करती रही, लेकिन पुलिस से संपर्क नहीं हो पाया. बाद में स्थानीय थाने में महिला ने केस दर्ज कराया.

दिल्ली पुलिस और सरकार महिलाओं की सुरक्षा को बड़े-बड़े दावे करती है पर जमीन पर ऐसा होता नहीं दिख रहा है. साउथ दिल्ली के नेब सराय थाने इलाके में रविवार शाम 7 बजे नीमरन सिंह ऑफिस से लौट रही थीं. इस दौरान बीच सड़क पर कुछ लड़के चल रहे थे. पीछे से नीमरन सिंह ने कार का हॉर्न बजाया. उन्होंने लड़कों से किनारे हटने को कहा तो लड़कों ने गाली गलौज शुरू कर दी. लड़के कार के अंदर हाथ डालने लगे. मना करने पर एक मनचले लड़के ने नीमरन सिंह के मुंह पर जोरदार घुसा जड़ दिया.

Advertisement

वारदात के दौरान नीमरन सिंह चिल्लाती रहीं लेकिन कोई मदद को सामने नहीं आया. वह 100 नंबर और 112 नंबर पर कॉल करती रहीं पर फोन नहीं लगा. लगातार नेटवर्क बिजी बताता रहा. फिर महिला ने अपने गार्ड को फोन किया लेकिन जब तक गार्ड मौके पर पहुंचा सभी मनचले वहां से भाग खड़े हुए.

इस वारदात की जनकारी मिलते ही रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए और फिर सभी स्थानीय थाने पहुंच जहां शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करने का भरोसा दिया. पीड़ित महिला ने 15 दिन पहले ही इलाके में सुरक्षा बढ़ाने को लेकर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दे चुकी है पर कोई सुनवाई नहीं हुई.

Advertisement
Advertisement