अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के 18 नंबर हॉस्टल की 10वीं मंजिल से कूदकर एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. वहां पर मौजूद गार्डों ने उसको तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना सोमवार दोपहर एक बजे की है.
पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान 48 वर्षीय विपिन साहू के रूप में हुई है. वो MR थे और किसी डॉक्टर को दवा देने आए थे. अभी तक खुदकुशी करने की वजह साफ नहीं हो पाई है. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और खुदकुशी की वजह का पता लगाने की कोशिश कर रही है. पुलिस के मुताबिक जहां से विपिन साहू ने छलांग लगाई, उस जगह से कुछ दवाइयां भी बरामद हुई हैं.
इसे भी पढ़ेंः Sooryavanshi Trailer: एक्शन से लबरेज अक्षय कुमार की सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज
सुरक्षा कंपनी के मैनेजर ने बताया कि बिल्डिंग से कूदकर जान देने वाले व्यक्ति का नाम बिपिन साहू है. वह बिल्डिंग में डॉक्टर को दवाएं देने आया था. उसने अपनी जान क्यों दी, इसकी वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इससे पहले दिल्ली के शालीमार बाग में एक व्यक्ति ने अपने 2 बच्चों की हत्या करने के बाद मेट्रो के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली थी.
इसे भी पढ़ेंः सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा