देश की राजधानी दिल्ली में अपराधी इतने बेखौफ हो चुके हैं कि लगातार जुर्म की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के प्रेम नगर इलाके का है. जहां एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
मृतक का नाम आशीष है और उसकी उम्र 22 साल बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक मृतक अपने परिवार से अलग रहता था. मृतक दिल्ली में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रहा था. मृतक के पिता एक ऑटो ड्राइवर हैं.
Delhi: A 22-year-old man was shot dead in Prem Nagar yesterday; case registered under sections 302 and 34 of the Indian Penal Code.
— ANI (@ANI) October 1, 2019
पुलिस का कहना है कि कुछ दिनों पहले शराब की खरीद-फरोख्त के वक्त उसका झगड़ा हो गया था. वहीं सोमवार की रात करीब 8 बजे कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया और पेट में गोली मार दी. जिसके बाद उसे अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
हालांकि पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 302 और 34 के तहत केस दर्ज कर लिया है.