राजधानी दिल्ली में जामिया यूनिवर्सिटी के पीछे एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. मृतका के गले पर चोट के काफी निशान मिले हैं. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है.
मृतका की उम्र तकरीबन 20 साल बताई जा रही है. मंगलवार सुबह यूनिवर्सिटी का गार्ड इलाके में गश्त कर रहा था कि तभी उसने यूनिवर्सिटी के पीछे वाले इलाके में झाड़ियों में एक लड़की की लाश पड़ी देखी. गार्ड ने फौरन पुलिस को इत्तला किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर शव की शिनाख्त में जुट गई है. फिलहाल पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती मृतका की पहचान करना है. पुलिस स्थानीय थानों में लड़कियों की गुमशुदगी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाल रही है. गौरतलब है कि जिस जगह लाश मिली है वह इलाका काफी सुनसान रहता है. ऐसे में किसी भी अपराधी के लिए इलाके में वारदात को अंजाम देना काफी आसान हो जाता है.