बिहार के मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना प्रकाश में आई है. यहां एक मां के सामने ही उसकी बेटी के साथ गांव के ही चार लोगों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए. पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के जनम डिगरी दियारा क्षेत्र में शनिवार रात मां और बेटी अपने झोपड़ीनुमा घर में सोई हुई थी. उसी वक्त गांव के चार लोग वहां आ धमके. मां को हथियार की नोक पर बंधक बनाकर उसकी आंखों के सामने ही सभी ने बारी-बारी से बेटी से गैंगरेप किया. वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए.
थाना प्रभारी बलराम कुमार ने बताया कि पीड़िता के बयान पर रविवार को रेप की एक प्राथमिकी मुफस्सिल थाने में दर्ज कर ली गई है, जिसमें गांव के ही चार लोगों को नमाजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. आरोपियों की तलाश जारी है.
बताते चलें कि बिहार में भी आए दिन रेप और हत्या की घटनाएं हो रही हैं. अभी बक्सर के एक छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले की आग ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि एक वहशी दरिंदे ने एक दस वर्षीय नाबालिग को दिनदहाड़े अपनी वासना का शिकार बना मानवता को शर्मसार कर दिया. पुलिस मामलों की जांच कर रही है.