scorecardresearch
 

दिल्लीः बेटी ने मांगी आरोपी पिता के लिए सजा-ए-मौत

आनंद निकेतन में हुई महिला की हत्या मामले में मृतका के बच्चों ने पिता की करतूतों पर से पर्दा उठाया है. मृतका की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसके पिता आए दिन उसकी मां से साथ मारपीट करते थे. पिता के इस कृत्य से आहत वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है.

Advertisement
X
राजधानी दिल्ली की घटना
राजधानी दिल्ली की घटना

आनंद निकेतन में हुई महिला की हत्या मामले में मृतका के बच्चों ने पिता की करतूतों पर से पर्दा उठाया है. मृतका की बेटी वर्तिका ने कहा कि उसके पिता आए दिन उसकी मां से साथ मारपीट करते थे. पिता के इस कृत्य से आहत वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है.

वर्तिका के मुताबिक, उसके पिता मुकेश अक्सर उसकी मां के साथ मारपीट करते थे. वर्तिका ने बताया कि उसके पिता तभी घर आया करते थे, जब उन्हें पैसों की जरूरत होती थी. वर्तिका की माने तो उसकी मां और उसके दादा ने ही उनका पालन-पोषण किया है. दरअसल वर्तिका की मां मंजू एक बुटीक में अकाउंट्स का काम देखती थी.

वर्तिका ने आगे बताया कि घटना वाले दिन यानी बुधवार को उसके पिता सुबह 6 बजे घर पर आए और शराब पीने लगे. जिसके बाद पिता ने उनकी मां को ऑफिस छोड़ने की बात कही. बेटे ने मना किया तो मुकेश जबरन मंजू को लेकर वहां से लेकर निकल गए.

Advertisement

मुकेश अपनी पत्नी मंजू को लेकर आनंद निकेतन पहुंचे. जिसके बाद दोनों का कार में ही जमकर झगड़ा हुआ. दंपति को झगड़ते देख पास ही खड़े गार्ड राजकुमार ने कार का शीशा खटखटाया तो मुकेश ने गार्ड को डांटते हुए वहां से भगा दिया. राजकुमार के मुताबिक, मुकेश ने झगड़े के दौरान ही चाकू निकाला और मंजू के गले पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए.

राजकुमार ने मंजू को बचाने के लिए फौरन कार के शीशे पर पत्थर मारा लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वर्तिका अब अपने पिता के लिए सजा-ए-मौत की मांग कर रही है. वहीं मुकेश के पिता भी अपने बेटे के इस खौफनाक कृत्य से बेहद आहत हैं.

Advertisement
Advertisement