scorecardresearch
 

अवैध संबंध के शक में दबंगों ने देवर-भाभी का सिर मुड़वाकर गांव में घुमाया

बिहार की राजधानी पटना में अवैध संबंध के शक एक ऐसा तालिबानी फरमान जारी हुआ, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. जी हां, दलित महिला और उसके देवर के बीच अवैध संबंध का हवाला देकर कुछ दबंग लोगों ने दोनों के सिर मुड़वा दिए. इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया. इस मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
बिहार की राजधानी पटना की वारदात
बिहार की राजधानी पटना की वारदात

बिहार की राजधानी पटना में अवैध संबंध के शक एक ऐसा तालिबानी फरमान जारी हुआ, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. जी हां, दलित महिला और उसके देवर के बीच अवैध संबंध का हवाला देकर कुछ दबंग लोगों ने दोनों के सिर मुड़वा दिए. इसके बाद उन्हें पूरे गांव में घुमाया. इस मामले की सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, पटना के फतुहा थाना क्षेत्र के मछरियावां गांव में बीते 22 फरवरी की रात एक महादलित महिला और उसके पड़ोस में रहने वाले देवर शैलेंद्र राम को अवैध संबंध के आरोप में गांव के लोगों ने पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उनके सिर के बाल मुड़वाकर पूरे गांव में घुमाया. इस घटना के दूसरे दिन महिला डर कर गांव छोड़ कर चली गई.

Advertisement

इस वारदात के करीब 11 दिन बाद पुलिस को इसकी सूचना मिली. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को खोज निकाला. इसके बाद महिला के लिखित आवेदन पर पुलिस ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए केस दर्ज कर लिया. इस मामले में दो लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.

फतुहा थाना प्रभारी सुजीत कुमार ने बताया कि इस वारदात को 22 फरवरी को अंजाम दिया गया था. महिला और उसका प्रेमी दोनों महादलित समुदाय है. ग्रामीणों का आरोप है कि इन दोनों के बीच अवैध संबंध है. इनको रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद ये सजा दी गई है. पीड़िता ने इस मामले में पहले डर की वजह से केस दर्ज नहीं कराया था. अब जांच हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement