पंजाब के तरनतारन में दंपति की बर्बर हत्या के मामले में रविवार को 9 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी महिला के सगे रिश्तेदार हैं और वारदात के पीछे ऑनर किलिंग को वजह बताया जा रहा है. पिछले साल 21 वर्षीय अमरप्रीत कौर ने अपने परिवारवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर 24 साल के अमनदीप सिंह से लव मैरिज की थी जो इन दोनों की हत्या की वजह बन गई.
कार चढ़ाकर मारी गोली
जानकारी के मुताबिक दपंति रविवार सुबह स्थानीय गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद अपने घर की ओर लौट रहे थे तभी आरोपियों ने दोनों को राजा ताल इलाके से अगवा कर लिया. इसके बाद कार से दंपति को नौशेरा ढाला गांव ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक गांव में पहले इन दोनों पर कार चढ़ाई गई और फिर धारदार हथियार से इनके टुकड़े किए गए. बाद में आरोपियों ने काफी नजदीक से इनपर गोली चलाई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
पुलिस ने वारदात की जगह से अमरप्रीत के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन बाद में पुलिस को पता चला कि हत्या के पीछे लड़की के भाइयों का हाथ है जिसके बाद माता-पिता को छोड़ दिया गया. तरनतारन के एसएसपी ने कहा कि इस मामले में 9 लोगों के खिलाफ सराय अमानत खान पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कर लिया गया है और तफ्तीश की जा रही है.