यूपी के गोंडा में गणेश विसर्जन के मौके पर दो समुदायों में हुए सांप्रदायिक संघर्ष के बाद शहर में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है. स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. इस घटना के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि स्थिति अभी शांतिपूर्ण है. ऐहतियात के तौर पर शहर में धारा 144 लागू कर नगर के सभी स्कूल-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है. पुलिस बल के साथ नगर मजिस्ट्रेट को स्थिति पर नजर रखने के लिए तैनात किया गया है.
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लापरवाह पाए गए कौडिया के थानाध्यक्ष आलोक दुबे, चौकी प्रभारी बडगांव दिग्विजय नाथ शाही और मुख्य आरक्षी रमेश राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पक्षों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया है.
गौरतलब है कि कल उपद्रव की शुरूआत उस समय हुई जब गणेश प्रतिमा के विसर्जन जुलूस पर चौक इलाके में उतरौला मार्ग पर स्थित एक मस्जिद से कथित रूप से पथराव किया गया था. उसके बाद दोनों समुदायों के बीच हुए संघर्ष में उपद्रवियों ने एक दर्जन दुकानों को आग के हवाले कर दिया था.