उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की पॉश कॉलोनी डालनवाला में रेप का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां ओएनजीसी में वैज्ञानिक एक बड़े अफसर पर कपड़े प्रेस करने वाली महिला से रेप का आरोप लगा है. आरोपी अनिल कुमार ममगाई के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, ओएनजीसी में वैज्ञानिक वरिष्ठ अफसर अनिल कुमार ममगाई सॉलिटेयर रेजीडेंसी में रहते हैं. बीते शुक्रवार को कपड़ा प्रेस करने वाली महिला उनके घर आई. इस दौरान उनकी पत्नी मार्केट गई हुई थीं. घर में अनिल के सिवा और कोई मौजूद नही था. उन्होंने महिला को कमरे में बुलाया और दरवाजा बंद कर लिया.
पीड़िता का आरोप है कि अनिल कुमार ने उसको अपनी हवस का शिकार बनाया. किसी तरह से वहां से निकलकर महिला अपने घर पहुंची. उसने अपने परिवार को आपबीती सुनाई. इसके बाद परिजन उसने लेकर थाने पहुंचे. पुलिस ने महिला की तहरीर पर आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज करते हुए उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा है.
इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने सॉलिटेयर रेजीडेंसी में दबिश देकर आरोपी अनिल को गिरफ्तार कर लिया. उसको कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के पुलिस इस मामले में धारा 164 के तहत जज के सामने पीड़िया का बयान कराएगी. इसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यदि पुलिस कार्रवाई में ये आरोप सही साबित हो जाता है, तो ये वाकई दुर्भाग्यपूर्ण होगा. क्योंकि कोई भी महिला किसी मजबूरी के तहत ही मेहनत मजदूरी कर रोजीरोटी कमाने के लिए कार्य करती है. ऐसे में सभ्य समाज में ही महिलाएं सुरक्षित नही रह पाएंगी तो हम सभी के लिए बेहद सोचनीय स्थिति हो जाएगी.