scorecardresearch
 

बाल यौन शोषण के दोषी को बनाया जाएगा नपुंसक

इस नियामक में बच्चों का यौन शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसमें यौन गतिविधियों के लिए गतिशील हॉर्मोन को घटाने के लिए इंजेक्शन लगाना शामिल है. इंडोनेशिया में हाल के दिनों में बाल यौन अपराधों के मामले बढ़े हैं.

Advertisement
X
रासायनिक रूप से नपुंसक बनाने का फैसला
रासायनिक रूप से नपुंसक बनाने का फैसला

इंडोनेशिया में बाल यौन शोषण के दोषियों को नपुंसक बनाने का फैसला किया गया है. देश के बाल सुरक्षा आयोग ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इस संबंध में राष्ट्रपति जोको विडोडो ने एक नियामक जारी किया है.

इस नियामक में बच्चों का यौन शोषण करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं, जिसमें यौन गतिविधियों के लिए गतिशील हॉर्मोन को घटाने के लिए इंजेक्शन लगाना शामिल है. इंडोनेशिया में हाल के दिनों में बाल यौन अपराधों के मामले बढ़े हैं.

आयोग प्रमुख एरिस मर्डेका ने कहा कि राष्ट्रपति बाल यौन शोषण के अपराधियों को रासायनिक रूप से नपुंसक बनाने के नए कानून पर सहमत हो गए हैं. इस नए कानून के तहत बच्चों के यौन शोषण को असामान्य अपराध की श्रेणी में रखा गया है.

एशियाई देशों ने उठाया सार्थक कदम
मलेशिया और भारत ने भी हाल में बाल यौन अपराधों में शामिल अपराधियों और दुष्कर्मियों के लिए इसी तरह के कदम उठाने की घोषणा की थी. दक्षिण कोरिया पहला एशियाई देश था, जिसने 2011 में इस तरह की सजा के लिए कड़े कदम उठाए.

Advertisement

भारत में लागू है पॉस्को कानून
भारत में बाल यौन शोषण के अपराधियों पर पॉस्को कानून के तहत केस चलाया जाता है. इस कानून को दिल्ली में हुए निर्भया रेपकांड के बाद पारित किया गया था. इसके तहत बच्चों को यौन शोषण, अश्लीलता और छेड़छाड़ से सुरक्षित किया जाता है.

Advertisement
Advertisement