छत्तीसगढ़ के कोरबा शहर से मोबाइल के प्रति दीवानगी की हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. बड़ी बहन द्वारा मोबाइल को लेकर किए गए मजाक के चलते छोटी बहन ने चलती ट्रेन से ही छलांग लगी दी. हालांकि गनीमत रही कि ट्रेन की गति तेज न होने के चलते लड़की की जान बच गई. रेलवे पुलिस ने बताया कि तत्काल लड़की को प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई, जिसके चलते लड़की की जान बच गई.
जानकारी के मुताबिक, दो बहनें रायपुर-कोरबा पैसेंजर ट्रेन से सफर कर रही थीं. सफर के दौरान पूरे समय छोटी बहन मोबाइल में ही व्यस्त रही. इसे देखकर बड़ी बहन को मजाक सूझा. जैसे ही छोटी बहन वाशरूम से वापस अपनी सीट पर लौटी, उसे उसका मोबाइल दिखाई नहीं दिया.
उसने जब बड़ी बहन से मोबाइल के बारे में पूछा तो बड़ी बहन ने मजाक में कह दिया कि उसने मोबाइल को खिड़की से बाहर फेंक दिया है. फिर क्या था छोटी बहन इतना गुस्सा हुई कि उसने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी.
अचानक लड़की के चलती ट्रेन से छलांग लगा देने से साथ बैठी सवारियां सकते में आ गईं. उरगा नामक स्थान में यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रुकवाई, फिर घायल लड़की को कोरबा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया.
रेलवे पुलिस के मुताबिक ट्रेन की रफ्तार सामान्य होने और तत्काल उपचार मिल जाने से लड़की की जान बच गई. हालांकि लड़की को कई जगहों पर चोटें आई हैं. पुलिस मुताबिक, बड़ी बहन ने मजाक में छोटी बहन का मोबाइल बैग में छिपा दिया था.
जैसे ही मोबाइल फेंकने की बात छोटी बहन ने सुनी तो वह अवाक रह गई. उसे अपनी बहन पर इतना गुस्सा आया कि उसने जान देने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगा दी. बड़ी बहन ने बताया कि दोनों अपनी मां से मिलने रायपुर गई थीं.
फ़िलहाल रेलवे पुलिस ने छोटी बहन के खिलाफ आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, दोनों लड़कियां पढ़ती हैं, और कोरबा के मोती सागर पारा इलाके में रहती हैं. पुलिस ने दोनों बहनों के बयान दर्ज कर लिए हैं.