छत्तीसगढ़ के कोरबा में शातिर चोरों ने एक सहकारी बैंक की तिजोरी को गैस कटर से काटकर लाखों की रकम पर हाथ साफ कर दिया. इस दौरान कटर की चिंगारी से लाखों के नोट जलकर खाक भी हो गए. अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
देर रात कोरबा के सहकारी बैंक में चोरों ने धावा बोल दिया. उन्होंने बैंक की तिजोरी को गैस कटर की मदद से काटा और उसमें रखी 18 लाख से ज्यादा की रकम लेकर चंपत हो गए. इस दौरान कटर से निकली आग की लपटों से तिजोरी में रखी लाखों की रकम जलकर खाक भी हो गई. शातिर चोर ने जले हुए नोट वहीं छोड़ दिए और बाकी रकम लेकर भाग निकले.
वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब रोजाना की तरह सुबह करीब 9 बजे एक कर्मचारी बैंक खोलने पहुंचा. बैंक के अंदर का मंजर देखकर उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. चैनल गेट का ताला टूटा हुआ था. अंदर सारा सामान अस्त-व्यस्त था. बैंककर्मी ने तत्काल इसकी जानकारी बैंक मैनेजर सत्यप्रकाश कुर्रे को दी.
मैनेजर ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बारिकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी. बैंक के चैनल गेट से लेकर लॉकर तक चोरों ने दो दरवाजे भी तोड़े थे. पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि कि लॉकर को गैस कटर से काटा गया है.
पुलिस के मुताबिक देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक में धावा बोला. पहले चोरों ने बैंक की बिजली काट दी. फिर दरवाजे तोड़कर बैंक के स्ट्रांग रूम तक जा पहुंचे. स्ट्रांग रूम में रखी तिजोरी को काटते समय गैस कटर की आग से अंदर रखे नोटों के कुछ बंडल जल भी गए. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.