छत्तीसगढ़ में बदमाशों में पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं रहा, ताजा वारदता इसकी बानगी पेश करने वाला है. भिलाई में बदमाशों ने नेशलन हाईवे पर पुलिस थाने के बिल्कुल नजदीक एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी और लाश वहीं ठिकाने लगाकर फरार हो गए.
भिलाई में मुंबई-कोलकाता NH 6 पर झाड़ियों के पीछे से एक नौजवान की लाश मिलते ही सनसनी मच गई. पुलिस ने बताया कि शव के पेट और सीने पर चाकू के वार के करीब नौ निशान मिले हैं. लाश के पास कान की एक बाली और एक झुमका भी मिला है.
पुलिस ने मृतक की पहचान 24 वर्षीय राजकुमार सेन के रूप में की है. रायपुर का रहने वाला राजकुमार मंगलवार से ही लापता था. पुलिस को अंदेशा है कि राजकुमार की हत्या दो या तीन लोगों ने मिलकर की है. जिस स्थान से राजकुमार की लाश बरामद की गई, उससे महज 50 मीटर की दुरी पर GRP चरौंदा का थाना है.
थाने पर चौबीसो घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है. बावजूद इसके उन्हें न तो वारदात की भनक लगी और न ही हत्यारों द्वारा ठिकाने लगाई गई लाश की. पुलिस ने बताया मृतक राजकुमार जमीन जायदाद का कारोबार करता था. उसके कई कोलोनाइजर्स से अच्छे संपर्क थे.
जानकारी के मुताबिक राजकुमार रायपुर, दुर्ग, भिलाई और कई अन्य बड़े शहरों में प्रॉपर्टी का कारोबार करता था. भिलाई-3 थाना के प्रभारी जगदीश मिश्रा के मुताबिक, कालीबाड़ी निवासी बहादुर सिंह बुधवार की सुबह ड्यूटी जा रहा था. इसी दौरान उन्हें सड़क किनारे खून के छींटे दिखाई दिए. उन्होंने ने अपनी मोटरसाइकिल रोकी और करीब जाकर देखा.
बहादुर सिंह खून के छींटे के पीछे-पीछे झाड़ियों की ओर पहुंच गए, जहां खून से लथपथ राजकुमार की लाश दिखाई दी. उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना स्थानीय थाने में दी. इंस्पेक्टर मिश्रा के मुताबिक नेशनल हाइवे पर रात भर पैट्रोलिंग होती है. उन्हें अंदेशा है कि सुबह तड़के हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया. फिलहाल मौका-ए वारदात का मुआयना कर पुलिस हत्यारों की खोजबीन में जुट गई है.