scorecardresearch
 

छत्तीसगढ़ः कॉलेज के हॉस्टल में छात्रा ने लगाई फांसी

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक छात्रा ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश संदिग्ध हालत में हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली. मृतक छात्रा के परिजन कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक छात्रा ने अपने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसकी लाश संदिग्ध हालत में हॉस्टल के कमरे में लटकी मिली. मृतक छात्रा के परिजन कॉलेज प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

मामला अंबिकापुर के नामी गिरामी होलीक्रास कॉलेज के हॉस्टल का है. मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के बिजुरी इलाके की निवासी कल्याणी अहिरवार होलीक्रास कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी. वह कॉलेज के हॉस्टल में ही रहा करती थी. मंगलवार की सुबह उसकी लाश हॉस्टल के कमरे में फांसी पर लटकी मिली .

घटना की सूचना छात्रावास के प्रभारी ने अफसरों और कॉलेज प्रबंधन को दी. लेकिन पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी गई. इसके बाद किसी अन्य व्यक्ति नें छात्रा के परिजनों और पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना पाते ही छात्रा के परिजन अंबिकापुर पहुंचे और छात्रा की मौत को संदिग्ध बताते हुए होलीक्रास कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग करने लगे.

Advertisement

फिलहाल, पुलिस ने छात्रा का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक छात्रावास में मौजूद कुछ लड़कियों से बातचीत की गई. जिससे पता चला कि छात्रा ने ऑनलाइन फार्म सबमिट करते वक्त गलत जानकारियां भर दी थी. जिसकी वजह से उसका नामांकन नहीं हो पाया.

पुलिस ने छात्रा के सामान की तलाशी लेने के साथ ही उसके कमरे की जांच पड़ताल की, लेकिन वहां मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ. पुलिस के मुताबिक छात्रावास प्रबंधन और कॉलेज प्रशासन ने घटना की जानकारी पुलिस को क्यों नहीं दी, इस बात की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement