scorecardresearch
 

दिल्ली : CBI ने 10 करोड़ के बैंक फ्रॉड मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने बताया कि आरोपी आरती कालरा और उसके पति सनी कालरा पर 2015 में बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि 2013 में एक प्राइवेट कंपनी की निदेशक आरती कालरा ने फर्जी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक, दरिया गंज शाखा से 10 करोड़ रु का लोन लिया था.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 2015 में आरती कालरा और उसके पति पर बैंक फ्रॉड का मामला हुआ था दर्ज
  • पिछले साल मार्च में ओमान से गिरफ्तार हुआ आरती का पति

केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने गुरुवार को दिल्ली एयरपोर्ट से बैंक फ्रॉड मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने बताया कि आरोपी आरती कालरा और उसके पति सनी कालरा पर 2015 में बैंक फ्रॉड का मामला दर्ज किया गया था. आरोप है कि 2013 में एक प्राइवेट कंपनी की निदेशक आरती कालरा ने फर्जी तरीके से पंजाब नेशनल बैंक, दरिया गंज शाखा से 10 करोड़ रु का लोन लिया था. 
 
आरोप है कि कुछ महीनों बाद आरती और सनी ने लोन भरना बंद कर दिया और धोखाधड़ी कर बैंक में गिरवी रखे सामान को भी निकाल लिया. इसकी वजह से उनका खाता एनपीए हो गया था. मामला दर्ज होने के बाद से दोनों आरोपी फरार चल रहे थे. 

मार्च 2020 में पति हुआ गिरफ्तार

इस मामले में दिसंबर 2016 में चार्जशीट दायर की गई थी. इसमें आरती और सनी के अलावा पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर समेत 3 अफसरों को आरोपी बनाया गया था. महिला और उसके पति जांच में शामिल नहीं हुए थे. 2016 में दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था. इस मामले में उसके पति सनी को ओमान में गिरफ्तार किया गया था और उसे मार्च 2020 में भारत डिपोर्ट किया गया था. 

वहीं, सीबीआई ने दिल्ली एयरपोर्ट से आरती को गिरफ्तार किया. आरती यूएई से 20 अगस्त को भारत लौटी थी. आरती को कोर्ट में पेश किया गया और उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

नोएडा से 5 लाख का इनामी गिरफ्तार

उधर, हरियाणा पुलिस ने नोएडा सेक्टर 45 से 5 लाख के इनामी बदमाश प्रवीण मित्तल को गिरफ्तार किया है. बदमाश प्रवीण मित्तल कई मामलों में लंबे समय से वांछित चल रहा था. पूछताछ में प्रवीण ने पलवल, फरीदाबाद, गुरुग्राम में आपराधिक वारदातों की बात कबूली. साथ ही उसने 2019 में 1.37 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में भी शामिल होने का खुलासा किया. 

Advertisement

डासना जेल में बंद कैदी ने की आत्महत्या

गाजियाबाद के डासना जेल में बंद विपिन बादान ने आत्महत्या कर ली. विपिन पोती ओर भाभी की हत्या के आरोप में जेल में बंद है. उसने जेल के शौचालय में फांसी लगाई. गाजियाबाद पुलिस जांच में जुट गई है. 

 

Advertisement
Advertisement