scorecardresearch
 

FB पर मोदी-योगी की आपत्तिजनक फोटो डालने पर BSP नेता गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक स्थानीय नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की घटना
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले की घटना

उत्तर प्रदेश की अलीगढ़ पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो पोस्ट करने के मामले में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के एक स्थानीय नेता सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के जलाली कस्बे के बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल ने चार जून को फेसबुक पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की आपत्तिजनक फोटो पोस्ट की थी. इसके बाद गांव के ही जावेद आलम ने यह फोटो अपने फेसबुक पेज पर शेयर की थी.

इस मामले में छर्रा विधायक रविंद्रपाल सिंह और शहर की मेयर शकुंतला भारती ने जलाली थाने की पुलिस से शिकायत की थी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बीती देर शाम बसपा नेता शंकर लाल पिप्पल और जावेद आलम को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

बताते चलें कि इससे पहले मई महीने में संभल जिले के नसाखा थाना क्षेत्र में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फेसबुक पर आपत्तिजनक तस्वीर डालने के आरोप में एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तस्वीर डालने के आरोपी का नाम मुनाजिर था.

इसके बाद 2 जून को भी यूपी के बिलारी से सपा विधायक हाजी फहीम की फेसबुक वॉल पर पीएम मोदी और सीएम योगी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया था. गिरफ्त में आया आरोपी इंटर का छात्र है.

 

Advertisement
Advertisement