बॉलीवुड के जाने-माने फोटोग्राफर जगदीश कांबले उर्फ जगदीश औरंगाबादकर ने गोरेगांव स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली. पुलिस ने बताया कि 65 वर्षीय जगदीश औरंगाबादकर का शव उनके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया. जगदीश का लिखा सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. पुलिस इस मामले में केस दर्ज करके जांच कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, जगदीश कांबले गोरेगांव में अकेले रहते थे. उनकी पत्नी और बेटे ने संपत्ति विवाद को लेकर एक साल पहले ही उन्हें छोड़ दिया था. गुरुवार सुबह नौ बजे से दोपहर के साढ़े 12 बजे के बीच उन्होंने खुदकुशी कर ली. विभिन्न भाषाओं में लिखे सुसाइड नोट वाले छह लिफाफे मिले हैं, जिनमें उन्होंने मदद के लिए दोस्तों को शुक्रिया कहा है.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार शाम को सूचना मिली कि फोटोग्राफर जगदीश कांबले ने अपने घर में खुदकुशी कर ली है. इसके बाद उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उनके द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट से कई अहम बातें सामने आई हैं. इस मामले में केस दर्ज करके विस्तृत जांच की जा रही है. पत्नी और बेटे से पूछताछ की जाएगी.