scorecardresearch
 

बॉयज लॉकर रूम: कई छात्रों के फोन बंद, इंस्टाग्राम से फिर मांगी जानकारी

बॉयज लॉकर रूम मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की तफ्तीश फिलहाल ग्रुप के उन अंजान सदस्यों के इर्द-गिर्द घूम रही है.

Advertisement
X
प्रतीकात्म फोटो
प्रतीकात्म फोटो

  • अंजान सदस्यों के बारे में पता लगाने में जुटी साइबर सेल की टीम
  • ग्रुप के ज्यादातर के फोन बंद, लोकेशन पता करने में हो रही दिक्कत

बॉयज लॉकर रूम मामले में इंस्टाग्राम से मिली जानकारी से साइबर सेल की टीम पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है. लिहाजा साइबर सेल ने दोबारा इंस्टा से कुछ जानकारी मांगी है, खासतौर पर उन अंजान सदस्यों की, जिनके बारे जानकारी नहीं मिल पा रही है.

दरअसल, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस की साइबर सेल की तफ्तीश फिलहाल ग्रुप के उन अंजान सदस्यों के इर्द-गिर्द घूम रही है, जिनकी जानकारी न तो ग्रुप एडमिन के पास है और न ही इसके सदस्य ही इन्हें जानते हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

इससे पहले इंस्टाग्राम से पुलिस को करीब तीन अकाउंट के बारे में जानकारी मिली थी, जो कि पर्याप्त नहीं है. सूत्रों की मानें तो ग्रुप के ज्यादातर के फोन बंद आ रहे हैं. इस कारण इनकी लोकेशन का पता करने में कठिनाई हो रही है.

Advertisement

इंस्टा से लगातार संपर्क में पुलिस

हालांकि, साइबर की तकनीकी विशेषज्ञों की टीम लगातार लोकेशन लेने में जुटी है और उसके आधार पर छापेमारी भी चल रही है. वहीं, इंस्टा से भी पुलिस लगातार संपर्क में है. इंस्टा से पुलिस को कुछ जानकारी हासिल भी हुई है, जिसके आधार पर पुलिस की जांच आगे बढ़ रही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

इस मामले में अबतक ग्रुप एडमिन को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है. इस मामले में साइबर सेल अब तक करीब एक दर्जन छात्रों से लंबी पूछताछ कर चुकी है.

ग्रुप से जुड़े सदस्यों का जवाब

साइबर सेल ने मामले में ग्रुप एडमिन से पूछताछ की थी, लेकिन ब्वॉयज लॉकर रूम के कुछ लोगों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई थी. लिहाजा साइबर सेल ने उनके बारे में इंस्टाग्राम से और तकनीकी आधार पर कुछ जानकारी हासिल की, जिसके बाद कुछ छात्रों से पूछताछ की गई.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

साइबर सेल की माने तो ब्वॉयज लॉकर रूम ग्रुप से जुड़े कुल 27 सदस्यों में से कुछ ने कहा कि उन्होंने ग्रुप में कोई अभद्र और अश्लील टिप्पणी नहीं की है. वो चैट का हिस्सा भी नहीं रहे. लिहाजा उनको माफ कर दिया जाए. हालांकि साइबर सेल इनकी भूमिका की बारीकी से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कवायद कर रही है कि क्या वाकई में ये जो बोल रहे हैं, वो सच है?

Advertisement

Advertisement
Advertisement